इसमें वह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा सकती हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर खान 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में अभिनेता इरफान खान की सह-कलाकार के रूप में दिखाई देंगी. अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी और इसमें वह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा सकती हैं."
खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी. साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित 'हिंदी मीडियम' में इरफान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित थी.
बीते दिनों में खबर आई कि करीना कपूर ने फिल्म के लिए मना कर दिया है. उनके फिल्म से दूर होने की बात पर कहा जा रहा था कि उन्होंने कम पैसों के चलते फिल्म छोड़ दी थी. लेकिन अब इस खबर के बाद लग रहा है कि फिल्म मेकर्स ने करीना को उनके मन मुताबिक फीस दे दी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'हिंदी मीडियम 2' के अलावा करीना मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' और अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में दिखाई देंगी.