Kareena Kapoor: सैफ ने ग्रेटेस्ट फीमेल एक्ट्रेसेज में नहीं लिया पत्नी का नाम, करीना कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट!
Advertisement
trendingNow11470421

Kareena Kapoor: सैफ ने ग्रेटेस्ट फीमेल एक्ट्रेसेज में नहीं लिया पत्नी का नाम, करीना कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट!

Kareena Kapoor Reaction: सैफ अली खान और करीना कपूर खान को बॉलीवुड का वन ऑफ द मोस्ट रोमांटिक कपल (Romantic Couple) माना जाता है. ऐसे में सैफ अली खान से जब ग्रेटेस्ट फीमेल एक्ट्रेसेज का नाम पूछा गया तो वो अपनी वाइफ करीना का नाम लेना भूल गए. 

Kareena Kapoor: सैफ ने ग्रेटेस्ट फीमेल एक्ट्रेसेज में नहीं लिया पत्नी का नाम, करीना कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट!

Greatest Female Actresses: सैफ अली खान और करीना कपूर खान, दोनों को ही ऑडियंस से काफी प्यार मिलता रहता है. सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी फेस्टिवल (Red Sea Festival) के दौरान इस पावर कपल के रॉयल लुक ने कई लोगों का दिल जीता. वहीं रेड कार्पेट पर रिपोर्टर्स को सैफ और करीना से बातचीत करते हुए भी देखा गया.

सैफ से पूछा गया था सवाल

दरअसल यहां पर सैफ से सिनेमा में महिलाओं के योगदान के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए सैफ ने कुछ एक्ट्रेसेज का नाम भी लिया लेकिन वो अपनी वाइफ का नाम लेना भूल गए. सैफ ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेज में मार्लेन डिट्रिच (Marlene Dietrich), ऑड्रे हेपबर्न (Audrey Hepburn) और चार्लीज थेरॉन (Charlize Theron) का नाम शामिल किया.

करीना कपूर खान ने ऐसे किया रिएक्ट

सैफ (Saif Ali Khan) जैसे ही अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेज के बारे में बताने लगे तो बेबो ने उन्हें बीच में टोककर कहा कि तुम्हारी पत्नी. सैफ ने फिर अपने जवाब में करीना कपूर का नाम जोड़ते हुए कहा और मेरी खूबसूरत पत्नी. इस बात पर दोनों हंस पड़े. सैफ ने अपनी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के बारे में भी बात की. सैफ अली खान ने बताया कि जब शर्मिला टैगोर ने अपनी पहली फिल्म की थी तब वो महज 16 साल की थीं.

करीना कपूर ने कही ये बात

करीना (Kareena Kapoor) ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि दुनिया भर से कई अलग-अलग महिलाएं कई क्षेत्रों का नेतृत्व कर रही हैं फिर चाहे भारत हो या कहीं भी. महिलाओं की इतनी शक्तिशाली भूमिकाएं देखकर मुझे खुशी है. सैफ और बेबो के अलावा इस इवेंट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, अक्षय कुमार और काजोल जैसे सेलेब्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आए. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news