कार्तिक आर्यन के हाथ लगी बड़ी कॉमेडी फिल्म! एक नहीं, दो हसीनाओं के साथ करेंगे 'इश्क'
topStories1hindi488140

कार्तिक आर्यन के हाथ लगी बड़ी कॉमेडी फिल्म! एक नहीं, दो हसीनाओं के साथ करेंगे 'इश्क'

इन दिनों कार्तिक आर्यन 'सिंबा' स्टार सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब उनके कैरियर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

कार्तिक आर्यन के हाथ लगी बड़ी कॉमेडी फिल्म! एक नहीं, दो हसीनाओं के साथ करेंगे 'इश्क'

नई दिल्ली: पहले 'प्यार का पंचनामा' और फिर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए इन दिनों लगातार खुशखबरियां सामने आ रही हैं. सोनू का जलवा ही कुछ ऐसा ही कि वह इन दिनों कई दिलों की धड़कन बन चुके हैं. 


लाइव टीवी

Trending news