अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर किया लंबा सा नोट, कुछ ही देर में आलिया ने कहा...
Trending Photos
नई दिल्ली: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए है. ऐसे में आम लोगों की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स की भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं इस फिल्म को देखकर आ रही हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने हाल में ही 'गली बॉय' देखी है और पूरी टीम की खूब तारीफ की है. लेकिन इन सभी में आलिया के बारे में कैटरीना ने कुछ ऐसा कहा जिसे पढ़कर आप भी हैरत में आ सकते हैं.
कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक लंबा सा नोट फिल्म के बारे में लगाया है. जिसमें कैटरीना ने कहा, ‘मेरी प्यारी दोस्त जोया आपका वक्त आ गया है. आप हमेशा अपनी फिल्मों के माध्यम से नए-नए आयामों को गढ़ती हैं और आपने इस बार भी ऐसा ही किया है. रणवीर सिंह आपकी अदाकारी कमाल की है. आपने इस फिल्म को अपने पूरे दिल से किया है और वो स्क्रीन पर नजर आता है. आलिया आप जब-जब स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों के चेहरे पर चमक आ जाती है. सिद्धांत की अदाकारी शानदार है, जिसको आप भूल नहीं सकते हैं. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने कमाल का काम किया है.’
कैटरीना कैफ की इस इंस्टाग्राम स्टोरी के कुछ ही समय बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को अपडेट किया. जिसमें उन्होंने कैटरीना के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘सबसे अच्छी इंसान (कैटरीना कैफ).’
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आई थीं कि आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के बीच रणबीर कपूर के बीच दूरियां बढ़ गई हैं लेकिन इन दोनों के इस संवाद ने क्लियर कर दिया है कि यह दोनों एक दूसरे का कितना सम्मान करती हैं. दोनों अदाकाराएं आज भी अच्छा रिश्ता मैटेंन करती हैं और इतना ही नहीं यह दोनों एक-दूसरे की पब्लिकली तारीफ करने से नहीं डरती. इन दोनों की दोस्ती बॉलीवुड की कैटफाइट वाली कहावतों को गलत साबित कर रही है.
बता दें कि आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'कलंक' में नजर आने वाली हैं. जबकि कैटरीना इन दिनों 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं.