'KGF चैप्टर 2' के निर्माताओं ने अब एक नए विलेन 'अधीरा' के आने की आहट सोशल मीडिया दे दी है, अब कयास लगाया जा रहा है कि इसे खतरनाक रोल को संजय दत्त निभाने जा रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को टक्कर देकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली साउथ की हिट फिल्म 'KGF'के सेकंड पार्ट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. ऐसे में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है, इस पोस्टर ने रिलीज होते ही कई सारी बातों को हवा दे दी है. जी हां! फिल्म में एक दमदार विलेन की एंट्री हो चुकी है और खबर है कि इसे संजय दत्त निभाने वाले हैं.
'KGF चैप्टर 2' के निर्माताओं ने अब एक नए विलेन 'अधीरा' के आने की आहट सोशल मीडिया दे दी है. पोस्टर में अभी किसी का चेहरा नजर नहीं आ रहा लेकिन सिर्फ दमदार हथेलियां और अंगुली में एक शेर के मुंह वाली अंगूठी इस पात्र के रुतबे को दिखाने में कामयाब है. देखिए यह पोस्टर...
Unveiling #Adheera from #KGFChapter2 on July 29th at 10 AM.
Stay tuned to @hombalefilms.@prashanth_neel @TheNameIsYash @SrinidhiShetty7 @bhuvangowda84 @BasrurRavi @VKiragandur @Karthik1423 @excelmovies @VaaraahiCC pic.twitter.com/xzmOimDvIA— Hombale Films (@hombalefilms) July 26, 2019
इस पोस्टर को देखकर आप भी समझ गए होंगे कि इस रोल में कोई दमदार एक्टर ही नजर आने वाला है. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार इसे खतरनाक रोल को संजय दत्त निभाने जा रहे हैं. लेकिन इस पोस्टर पर लिखा गया है कि 29 जुलाई यानी सोमवार को इस एक्टर का नाम सामने लाया जाएगा.
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को शेयर किया है.
बता दें कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को शेयर किया है.
इस फिल्म की बात करें तो यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इसे दो भागों में बनाया गया है. इनमें से पहला भाग का 'केजीएफ चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुआ था. वहीं अब दूसरे भाग को लेकर लोगों में यह की इस फिल्म का बेसब्री से इंजतार है.