तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kili Paul) सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोज को बहुत पसंद किया जाता है. वह अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक करते हुए नजर आते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kili Paul) सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोज को बहुत पसंद किया जाता है. वह अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक करते हुए नजर आते हैं. अब उन्होंने रणबीर कपूर (Ranvbir Kapoor) के गाने पर लिपसिंक किया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किली पॉल (Kili Paul), रणबीर कपूर (Ranvbir Kapoor) की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के गाने 'चन्ना मेरेया' पर लिपसिंक करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने रणबीर कपूर जैसा डांस भी किया है. इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. किली पॉल (Kili Paul) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स अक्सर उनके वीडियोज को शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने 'डांस मेरी रानी' गाने पर धमाकेदार डांस किया था, जिसे गुरु रंधावा और नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान किली पॉल ने बताया था कि उन्हें बचपन से ही बॉलीवुड गाने पसंद हैं. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया था कि उनके गांव में बिजली नहीं है जिसके चलते उन्हें मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. इसके बाद वह मोबाइल से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. किली पॉल (Kili Paul) ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद है क्योंकि मैं भारतीय फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं लंबे समय से बॉलीवुड गाने सुन रहा हूं. इस वजह से हिंदी गानों में मेरी दिलचस्पी बढ़ गई. जब मैं हिंदी गाने सुनता हूं तो मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है'.
किली पॉल की बहन नीमा पॉल (Neema Paul) कहती हैं, 'मुझे हिंदी समझ में नहीं आती, लेकिन कुछ शब्द समझ में आते हैं जैसे दिल का मतलब हार्ट होता है. पानी मेरे ख्याल से वॉटर है. किली (Kili Paul) कहते हैं, 'मेरे पास फोन है. मैं इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग रील्स देखता हूं. मैं यूट्यूब पर देखता हूं कि भारत में क्या ट्रेंड कर रहा है. वहां के गाने और डांस वीडियोज देखता हूं'.
किली (Kili Paul) और नीमा (Neema Paul) तंजानिया के ग्रामीण इलाके में रहते हैं, जहां पर बिजली भी नहीं है. किली बताते हैं कि वह फोन चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाते हैं, जो उनके घर से 8 से 10 किलोमीटर दूर है. उनके पास मोटरसाइकिल है, जिससे वह अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें - मुसीबत में फंसे एक्टर विक्की कौशल! दर्ज हुई शिकायत; जानें क्या है पूरा मामला
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें