चर्च में मांग टीका पहनकर गईं किम कार्दशियां, सोशल मीडिया पर हुईं TROLL
Advertisement
trendingNow1514972

चर्च में मांग टीका पहनकर गईं किम कार्दशियां, सोशल मीडिया पर हुईं TROLL

रियलिटी टेलिविजन स्टार किम कार्दशियां को एक चर्च सेवा के दौरान मांग टीका पहनने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : रियलिटी टेलिविजन स्टार किम कार्दशियां को एक चर्च सेवा के दौरान मांग टीका पहनने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेत्री ने 'संडे सर्विस वाइब' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की लेकिन कुछ प्रशंसकों को उनका यह सांस्कृतिक घालमेल पसंद नहीं आया. 

एक यूजर ने लिखा, 'संस्कृति कोई पोशाक नहीं है.' और किम का ऐसे सजना गलत है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने शिकायत की कि यह 'संडे सर्विस वाइब' नहीं, बल्कि 'इंडियन वाइब' है. 

इस हॉलीवुड सेलिब्रेटी ने की घायल फोटोग्राफर की मदद, डोनेट किए 17 लाख रुपये 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sunday Service Vibe @elirusselllinnetz

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

एक व्यक्ति ने मांग टीका के बारे में बताते हुए लिखा, 'जिन्हें मांग टीका के बारे में नहीं पता, उन्हें बता दूं कि यह भारत में शादी के दौरान दुल्हन द्वारा पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण हैं, वहीं भारत में सफेद कपड़ा किसी की अंत्येष्टि के दौरान ही पहना जाता है.' वहीं, कुछ लोगों को किम के इस अवतार में कोई खराबी नजर नहीं आई और उन्होंने तस्वीर को पसंद किया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news