पूरी हुई कृति सेनन और अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग, रैपअप की Photo Viral
Advertisement
trendingNow1546950

पूरी हुई कृति सेनन और अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग, रैपअप की Photo Viral

आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. इसमें अर्जुन कपूर और संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में हैं...

पूरी हुई कृति सेनन और अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग, रैपअप की Photo Viral

नई दिल्ली: इन दिनों एक्ट्रेस कृति सेनन एक से बढ़कर एक किरदारों से लोगों को दिल जीत रही हैं. जल्द ही वह 'अर्जुन पटियाला' से लोगों को हंसाने वाली हैं. तो वहीं उसके बाद वह एक ऐतिहासिक भूमिका में नजर आने को तैयार हैं. कृति सेनन ने अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग पूरी कर ली है. 

आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. इसमें अर्जुन कपूर और संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के अपने आखिरी शेड्यूल को खत्म करने के बाद कृति ने इंस्टाग्राम के जरिए रविवार को 'पानीपत' के कलाकार और क्रू के सदस्यों को धन्यवाद कहा.

अर्जुन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कृति ने लिखा, "इसे चुप कराने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है, प्यारे और मनोरंजक सह-कलाकार बनने के लिए शुक्रिया अर्जुन. मुझे खुशी है कि हमने यह यात्रा साथ में की और मुझे तुम्हारे रूप में एक शानदार दोस्त मिला है."

अभिनेत्री ने गोवारिकर की भी प्रशंसा करते हुए और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, "मुझे यह मौका देने और पार्वती के किरदार में इतनी विविधता जोड़ने के लिए धन्यवाद." यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news