KRK Controversial Tweet: केआरके की गिरफ्तारी एक विवादित ट्वीट की वजह से हुई है. उन्होंने एक नामचीन व्यक्ति पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद मलाड पुलिस स्टेशन मे FIR दर्ज कराई गई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस दो साल से कमाल खान को ढूंढ रही थी लेकिन कमाल मुंबई में नही थे.
Trending Photos
KRK Arrest For This Tweet: केआके नाम से मशहूर अभिनेता-निर्माता कमाल राशिद खान को मुंबई में 2020 से एक विवादास्पद ट्वीट मामले में गिरफ्तार किया गया है. केआरके को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक उन्हें आज बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा.
उनकी गिरफ्तारी एक विवादित ट्वीट की वजह से हुई है. उन्होंने एक नामचीन व्यक्ति पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद मलाड पुलिस स्टेशन मे FIR दर्ज कराई गई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस दो साल से कमाल खान को ढूंढ रही थी लेकिन कमाल मुंबई में नही थे. कल जैसे ही कमाल एयरपोर्ट पर लैंड हुए. पुलिस को पता चला और एयरपोर्ट से ही उनको अरेस्ट कर लिया.
Such haters and inhuman individuals should not be given such a platform where they could practice hatred and spread venom by dividing sects, @TwitterSupport @Twitter please if you could suspend @kamaalrkhan account for his habitual behaviour of spreading hatred !!! pic.twitter.com/kyA5BS2OLd
— Rrahul Narain Kanal (@Iamrahulkanal) April 30, 2020
केआरके पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किया था. उनके खिलाफ युवा सेना के अध्यक्ष राहुल कनाल ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी. अब जब वह अरेस्ट हो गए हैं तो राहुल खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह मुंबई पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हैं. वह सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करता है. भद्दी भाषाओं का इस्तेमाल करता है. यह सोसाइटी के लिए एक्सेप्टेबल नहीं है. पुलिस ने उसे अरेस्ट करके एक तगड़ा मैसेज दिया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर