Lakshadweep vs Maldives row: लक्षद्वीप और मालदीव की बहस में रणवीर सिंह बुरा फंस गए हैं. दरअसल इंडियन आईलैंड को बढ़ावा देने वाले पोस्ट में उन्होंने मालदीव की फोटो शेयर कर दी और तुरंत यूजर्स ने उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद एक्टर ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया.
Trending Photos
जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सामने आई हैं, तबसे सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. लोग मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना करने लगे हैं. इस फेरे में बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन भी देखने को मिला. सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर कई सेलेब्स ने इंडियन टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही. जब से लक्षद्वीप और मालदीव की बहस शुरू हुई है तो कुछ लोगों ने सेलेब्स को ट्रोल किया. लोगों का कहना है कि सेलेब्स का दूसरा घर मालदीव था, वह अक्सर वेकेशन के लिए भारतीय तटों को नहीं बल्कि विदेश को चुनते हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बुरा फंस गए हैं.
दरअसल हुआ ये कि सोमवार को सलमान व अक्षय की तरह रणवीर सिंह भी उन सितारों में से एक थे, जिन्होंने इंडियन टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही. एक्टर ने ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया. जहां लोगों को देश की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के लिए रणवीर सिंह ने जागरुक किया. मगर यहां वह एक गलती कर गए और बुरा फंस गए.
लक्षद्वीप पर रणवीर सिंह का पोस्ट
रणवीर सिंह ने पोस्ट किया. जहां उन्होंने लिखा, ' चलिए इस साल 2024 में देश को एक्सप्लोर कीजिए. अपने देश के कल्चर को जाने और अनुभव कीजिए. जहां खूबसूरत बीच और खूबसूरती देखने को मिलती है. चलो इंडिया इंडियन आईलैंड एक्सप्लोर करते हैं. चलो भारत देखें.'
This year let’s make 2024 about exploring India and experiencing our culture. There is so much to see and explore across the beaches and the beauty of our country
Chalo India let’s #exploreindianislands
Chalo bharat dekhe
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 8, 2024
रणवीर सिंह ने शेयर कर दी मालदीव की फोटो
इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने दावा किया कि रणवीर सिंह ने पहले लक्षद्वीप की नहीं बल्कि मालदीव की फोटो शेयर की थी. इस पोस्ट को देखते ही लोगों ने एक्टर को घेर लिया और कमेंट करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने दावा किया कि एक्टर ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है और फिर नए सिरे से इस पोस्ट को शेयर किया है. जहां अब उन्होंने कोई फोटो नहीं शेयर की है.
Jldi jldi m tweet krna tha baaki celebrities ko dekhkar to itni si mistake to ho jaati hai. Motive to galat nhi h n. He is promoting indian tourism.
— Mp choudhary (@choudhary_mpk) January 8, 2024
लोगों ने रणवीर सिंह पर साधा निशाना
एक यूजर ने लिखा, 'आप इंडियन आईलैंड को प्रमोट कर रहे हैं लेकिन फोटो मालदीव की ढाल रहे हैं. रणवीर क्या हो गया है आपको?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये जल्दबाजी का नतीजा है. दूसरे सेलेब्स को देखा और तुरंत ट्वीट कर दिया. ऐसे में ये गलती हुई है.'