मलयालम फिल्म एक्टर कलासला बाबू का 68 साल की उम्र में निधन
Advertisement
trendingNow1400666

मलयालम फिल्म एक्टर कलासला बाबू का 68 साल की उम्र में निधन

इस साल की शुरुआत से ही कलासला बाबू की तबीयत ठीक नहीं रह रही थी.

कलासला बाबू करीब 150 फिल्मों का हिस्सा बने (फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

नई दिल्ली: दिग्गज रंगमंच, टीवी व मलयालम फिल्म कलाकार कलासला बाबू का सोमवार तड़के केरल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 68 साल के थे. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. अभिनेता करीब 150 फिल्मों का हिस्सा बने, जिनमें से अधिकांश में उन्होंने छोटे किरदार निभाए. इसके अलावा वह एक बेहद लोकप्रिय रंगमंच कलाकार भी थे, जिन्होंने 1970 के दशक के मध्य में अपना नाट्य समूह शुरू किया.

रविवार मध्यरात्रि में ली अंतिम सांस
इस साल की शुरुआत से ही बाबू की तबीयत ठीक नहीं रह रही थी. उन्होंने रविवार मध्यरात्रि में अंतिम सांस ली. कथकली के दिग्गज कलाकार कलामंडलम कृष्णन नायर और मोहिनीअट्टम के कलाकार कलामंडलम कल्यानिकुट्टी अम्मा के घर जन्मे बाबू स्वभाविक रूप से एक प्रतिभाशाली कलाकार थे.

रंगमंच से लेकर फिल्मों तक था नाम
बाबू ने 1970 के दशक की शुरुआत में स्नातक करने के फौरन बाद ही अपना अभिनय करियर शुरू कर दिया और उसके बाद से वह रंगमंच, फिल्मों, धारावाहिकों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे. अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं, दोनों विदेश में हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news