मिलिए 'Girl Dragon' से... सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा यह VIDEO
topStories1hindi603311

मिलिए 'Girl Dragon' से... सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा यह VIDEO

'गर्ल ड्रेगन' पूजा भालेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसे खुद रामगोपाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के दौरान पूजा का अंदाज देखते ही बन रहा है.

मिलिए 'Girl Dragon' से... सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा यह VIDEO

नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एंटर द गर्ल ड्रैगन' को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म का टीजर भी हाल ही में रिलीज किया जा चुका है, जिसमें पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar) लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आ रही हैं. अब 'गर्ल ड्रेगन' पूजा भालेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसे खुद रामगोपाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के दौरान पूजा का अंदाज देखते ही बन रहा है.


लाइव टीवी

Trending news