Advertisement
trendingNow1501078

VIDEO: 'मिर्जापुर' के गुड्डू पंडित और कालीन भैया में छिड़ेगी जंग, बजेगा पूरा बैंड...

सुपरहिट वेबसीरिज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन का इंजतार अब होने जा रहा खत्म, इस बार बजेगा पूरा बैंड

VIDEO: 'मिर्जापुर' के गुड्डू पंडित और कालीन भैया में छिड़ेगी जंग, बजेगा पूरा बैंड...

नई दिल्ली: बीते साल में पूरे देश का दिमाग झन्ना देने वाली जबरदस्त एक्शन वेबसीरीज 'मिर्जापुर' एक बार फिर से सबको हिला देने के लिए तैयार है. इस सीरीज के पहले सीजन को धमाकेदार प्रदर्शन और दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. लेकिन इसके सस्पेंसफुल और काफी इमोशनल कर देने वाले क्लाइमेंक्स ने सभी के मन में अलगे सीजन को लेकर उत्सुकता बनाई हुई है. तो अब दर्शकों का यह लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि सीरीज के अलगे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है.  

अमेजॉन प्राइम की वेबसीरीज सीरीज 'मिर्जापुर' के पहले सीजन के प्रीमियर के दो महीने के अंदर ही अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने इस सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. जाहिर सी बात है कि यह सीजन पिछले सीजन से भी ज्यादा धमाकेदार और एक्शन से भरपूर होने वाला है. क्योंकि इस बार गुड्डू पंडित यानी अली फजल और कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है. देखिए यह वीडियो...

Add Zee News as a Preferred Source

कहना गलत नहीं होगा कि 'मिर्जापुर' का पूरा बैंड बजने वाला है. इसलिए इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, 'मिर्जापुर सीजन 2 जल्द आ रहा है... बजेगा पूरा बैंड'. इस वेबसीरीज के नए सीजन की कहानी बारे में बात करें तो यह साफ जाहिर हो रहा है कि गुड्डू पंडित बदले की आग में जल रहा है, इसलिए वह सीधे बाहुबली कालीन भैया से जंग का ऐलान करने जा रहा है. बता दें कि 'मिर्जापुर' में पंकज त्रिपाठी का कालीन भैया का रोल जमकर हिट हुआ था. 

fallback

गौरतलब है कि पहले सीजन के अंत में कई एक्टर मारे जा चुके हैं तो आगामी सीजन में हमें कई नए-नए कैरेक्टर्स भी नजर आ सकते हैं. देखना यह होगा कि इस बार 'मिर्जापुर' में कालीन भैया की दहशत कायम रहती है या गुड्डू पंडित का खौफ अपना सिक्का जमाता है.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author

TAGS

Trending news