Mumtaz-Feroz Khan: 60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने हिंदी सिनेमा पर कई सालों तक राज किया था. उन्होंने अपने शानदार करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमें, 'खिलौना', 'आपकी कसम', 'दो रास्ते' और 'बंधन' जैसे कई नाम शामिल हैं.
Trending Photos
Mumtaz-Feroz Khan Affair: अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) अक्सर सुर्खियों में रहा करती थीं. उनका नाम फ़िरोज़ खान (Feroz Khan) और शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) जैसे स्टार्स के साथ काफी चर्चा में रहा था. हाल ही में, 'ई-टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज़ ने फिरोज खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि, 'क्या उन्होंने फिरोज खान से शादी के लिए इंकार कर दिया था?' इसपर मुताज ने बताया कि, 'तब फिरोज एक एंग्लो-इंडियन लड़की से मोहब्बत करते थे, मगर आपसी सहमति से दोनों थोड़े समय बाद ही अलग हो गए थे.'
मुमताज ने इंटरव्यू में बताया कि, 'फिरोज ने मुझे कभी शादी का प्रस्ताव नहीं दिया था. हम केवल अच्छे दोस्त थे'. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो एक एंग्लो इंडियन लड़की से बहुत प्यार करते थे. लेकिन मैं नहीं जानती कि वो दोनों अलग क्यों हुए. तब मैं और फिरोज अच्छे दोस्त बन गए थे. वो लगभग हर बात मेरे साथ शेयर करते थे. वो कभी किसी के साथ ज्यादा बातें शेयर नहीं किया करते थे. लेकिन मैं उन्हें रोता हुआ भी देख चुकी हूं.'
मुमताज ने आगे ये भी बताया, 'फिरोज खान से शादी करने का मतलब आपका दिल टूटना था, मैं ये नहीं चाहती थी. अगर मैं उनसे शादी कर लेती तो हमारा रिश्ता लंबा नहीं चल पाता. हमारी दोस्ती भी खराब हो जाती. उनसे शादी करना किसी झील में कूदने की तरह था. यही कारण था कि हमने दोस्ती का रिश्ता ही रखा'. आपको बता दें कि, साल 1974 में मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ सात फेरे लिए थे. इसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया था. मुमताज की दो बेटियां हैं नताशा और तान्या.
यह भी पढ़ें- Hina Khan At Cannes: कांस में कहर ढाने जा रही मशहूर टीवी एक्ट्रेस, दीपिका-ऐश्वर्या को देंगी टक्कर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें