YouTube पर गर्दा उड़ा रहा यह VIDEO, अब तक 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
Advertisement
trendingNow1616497

YouTube पर गर्दा उड़ा रहा यह VIDEO, अब तक 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

क्रिसमस के मौके पर बैंड के आधिकारिक फेसबुक फैन पेज पर इस खबर का ऐलान किया गया.

इस बैंड में बेस गिटारवाद नोवोसेलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, "आप सभी का धन्यवाद." (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: अमेरिकी रॉक बैंड निर्वाना के ऐतिहासिक म्यूजिक वीडियो 'स्मेल्स लाईक टीन स्पिरीट (Smells Like Teen Spirit)' को यूट्यूब पर सौ करोड़ बार देखा गया है. एसेशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1991 में रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो ने इस महीने की शुरुआत में इस मुकाम को हासिल किया है. क्रिसमस के मौके पर बैंड के आधिकारिक फेसबुक फैन पेज पर इस खबर का ऐलान किया गया.

इस बैंड में बेस गिटारवाद नोवोसेलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, "आप सभी का धन्यवाद." यूट्यूब ने 1980 से 2010 तक के बीच हर दशक के शीर्ष म्यूजिक वीडियोज की एक सूची जारी की थी जिसके मुताबिक, 'स्मेल्स लाइक टीन स्पिरीट' नब्बे के दशक से दूसरी सर्वाधिक देखे जाने वाली म्यूजिक वीडियो है.

इस सूची में 2000 के दशक के समय में क्रेजी फ्रॉग का 'एक्सेल एफ' गाना पहले पायदान पर है जिसे लगभग दो सौ करोड़ व्यूज मिले हैं और अगर बात करें 2010 के दशक की, तो 'डेस्पैसिटो' पहले नंबर पर है जिसे 650 करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news