VIDEO: इस गाने पर नोरा फतेही ने किया जबरदस्त डांस, तालियों से गूंज उठा स्टेज
Advertisement
trendingNow1511532

VIDEO: इस गाने पर नोरा फतेही ने किया जबरदस्त डांस, तालियों से गूंज उठा स्टेज

नोरा फतेही इन दिनों अपनी अदाओं से आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं

नोरा फतेही, फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: नोरा फतेही इन दिनों आए दिन अपने डांस वीडियोज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. जहां बीते दिनों वह अपने होली पर डांस के एक वीडियो के चलते चर्चा में थीं तो वहीं आए दिन वह वरुण धवन और श्रृद्धा कपूर के साथ डांस वीडियो से इंटरनेट पर छाई रहती हैं. इसी बीच एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान का उनका वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में नोरा अपने गाने 'दिलबर दिलबर' पर डांस करती नजर रही हैं. लेकिन खास बात यही है कि इस वीडियो में एक बार फिर नोरा का स्टाइल निराला है. यह वीडियो फिल्मफेयर एनीवर्सरी बैश का है. देखिए यह वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

#norafatehi last evening for viralbhayani on

इस वीडियो को गौर से देखने पर समझ आता है कि नोरा अपने बैले डांस के साथ ही हर विधा के डांस में महारथी हैं. शायद इसलिए ही इन दिनों वरुण और श्रृद्धा उनसे डांस स्टेप सीखते नजर आते हैं. 
 
गौरतलब है कि नोरा फतेही फिल्म एबीसीडी 3 में वरुण धवन की लव इंट्रेस्ट के किरदार में नजर आने वाली हैं. इन एक्ट्रेस की यह तिकड़ी इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि पहली बार होगा जब वरुण धवन, नोरा फतेही के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. 

fallback

बता दें कि इस फिल्म के लिए रेमो डिसूजा ने कैटरीना कैफ को लिया था. लेकिन कैटरीना ने सलमान खान की फिल्म ''भारत'' की शूटिंग में बिजी होने के कारण इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. इसके बाद फिल्म में सारा अली खान के शामिल होने की खबर भी सामने आई थी लेकिन बाद में शायद सारा को भी यह फिल्म हासिल नहीं हो सकी.  खबरों की माने तो 'एबीसीडी 3' एक 3डी फिल्म होगी. साथ ही इसे काफी बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है. इस फिल्म को 2019 नवंबर में रिलीज की प्लानिंग की जा रही है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news