इस बात की जानकारी फिल्म निर्देशक मिलाप जवेरी ने इस खबर को शेयर करते हुए दोनों एक्टर्स को बधाई दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड माने जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर बॉलीवुड फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. जी हां! ऑस्कर अवॉर्ड 2021 (Oscar Awards 2021) संचालित करने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को एक खास जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है. दोनों बॉलीवुड स्टार्स को समिति ने न्यौता भेजा है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
इस बात की जानकारी फिल्म निर्देशक मिलाप जवेरी ने इस खबर को शेयर करते हुए दोनों एक्टर्स को बधाई दी. यहां ट्वीट करते हुए मिलाप ने लिखा है, 'जबरदस्त, दोनों इस काबिल हैं. ऋतिक और आलिया बेहतरीन स्टार्स हैं. एकेडमी से उनका जुड़ना बड़ी बात है.' अब अगर ऋतिक और आलिया इस ऑफर को स्वीकार करते हैं तो दोनों ही ऑस्कर अवॉर्ड के लिए वोटिंग करने का अधिकार हासिल करेंगे.
Fabulous! Well deserved! Both @iHrithik and @aliaa08 are super talented super stars. They will be a great addition to the Academy https://t.co/Mr3wMiOxcA
— Milap (@zmilap) June 30, 2020
आपको बता दें कि ऋतिक और आलिया के साथ ही डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकर निष्ठा जैन और अमित मधेशिया, डिजाइनर नीता लूला, कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत, विज़ुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर विशाल आनंद और संदीप कमल भी उन 819 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें एकेडमी ने न्योता भेजा है.
Say hello to our brand new class of Academy members. #WeAreTheAcademy https://t.co/jRJWPQYH1Y
— The Academy (@TheAcademy) June 30, 2020
एकेडमी की प्रेसिडेंट डेविड रूबिन ने ट्विटर पर जारी स्टेटमेंट में कहा है कि एकेडमी इन मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेज में इन खास साथियों का स्वागत करके खुश है. हमने हमेशा सबसे अलग नजर आने वाले हूनर को गले लगाया है, जो हमारी ग्लोबल सिनेमा कम्युनिटी की विविधता को दिखाता है. अब यह पहले से अधिक हो गया है.'
ये भी देखें...