भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी एक्टर का दावा, Aamir Khan ने ऑफर की थी फिल्म
topStories1hindi1551032

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी एक्टर का दावा, Aamir Khan ने ऑफर की थी फिल्म

Shaan Shahid Controversy:  शाहिद ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें आमिर ने अपनी फिल्म गजनी में कास्ट करना चाहते थे लेकिन उन्होंने आमिर का ये ऑफर ठुकरा दिया. शाहिद बोले, उनको विलेन सिर्फ यहां पर नजर आते हैं और हीरो सिर्फ वहां पर. 

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी एक्टर का दावा, Aamir Khan ने ऑफर की थी फिल्म

Shaan Shahid claims Aamir Khan offered him Ghajini: पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद (Shaan Shahid) अक्सर अपने भारत विरोधी बयानों और फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं. शान शाहिद का ये भी मानना है कि भारत में ज्यादा धर्मनिरपेक्षता नहीं बची है. उनके इस बयान के साथ एक्टिविस्ट सोनम महाजन ने हाल ही में शाहिद की एक फिल्म का सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इतना ही नहीं, सोनम ने ये भी खुलासा किया है कि शाहिद की मानें तो एक बहुत ही पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके सामने गिड़गिड़ाए थे.ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 


लाइव टीवी

Trending news