आगामी फिल्म 'पानीपत (Panipat)' का ट्रेलर सामने आने के बाद से ये ट्विटर पर धूम मचा रहा है. इस फिल्म के एक सीन को लेकर यूजर्स ने कई मजेदार मीम्स (MEME) बना डाले हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: संजय दत्त (Sanjay Dutt), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर आगामी फिल्म 'पानीपत (Panipat)' का ट्रेलर सामने आने के बाद से ये ट्विटर पर धूम मचा रहा है. इस फिल्म के एक सीन को लेकर यूजर्स ने कई मजेदार मीम्स (MEME) बना डाले हैं. अब ये मीम्स देखकर लोग इन्हें शेयर करने और इनपर कमेंट करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे.
फिल्म 'पानीपत (Panipat)' का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही लोगों ने काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी तो कुछ इसे फ्लॉप बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर और कृति सेनन को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे..
Gold Diggers be like : pic.twitter.com/56vGDmsRbD
— Jitesh Rochlani (@jiteshrochlani) November 5, 2019
Dhoni when India win/lose #PanipatTrailer pic.twitter.com/QOhSvsVdWA
— Tushar (@tushartweets13) November 5, 2019
EMI installment to Middle class People : #PanipatTrailer pic.twitter.com/egyoivCSgD
— Raghav Masoom (@comedibanda) November 5, 2019
ट्रेलर में फिल्म में एक सीन दिखाया गया है जिसमें कृति सेनन यानी पार्वती बाई अपने पति अर्जुन कपूर यानी सदाशिव भाऊ के साथ जंग के मैदान में जाने के लिए जिद कर रही हैं. इसमें वह कहती हैं, 'सुख में पीछे रहूंगी और दुख में आगे आ जाऊंगी.' इसी पर लोगों ने ट्विटर पर कई मीम्स बनाए हैं.
Kadki on every month end... #PanipatTrailer pic.twitter.com/I5j22I2dC7
— Tweet Potato (@newshungree) November 5, 2019
Fog in Delhi. #PanipatTrailer pic.twitter.com/jUvF0G2vso
— Prince Pandey (@princepandey_) November 5, 2019
Netflix asking me renue the pack in end of the month.#PanipatTrailer pic.twitter.com/q4OqUk4KAp
— Mirchi Teja (@JaiswalTanmay) November 5, 2019
अब फिल्म हिट होगी या फ्लॉप यह तो वक्त बताएगा लेकिन इस पर बने मीम (MEME) तो सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो चुके हैं.
Me to my anxieties#PanipatTrailer pic.twitter.com/8IBWsiiKbA
— Kalash Shetty (@mr_shetty_) November 5, 2019
फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन के साथ मोहनीश बहल, पद्मनी कोल्हापुरे और जीनत अमान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. पानीपत 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.