#MeToo के आरोप के बाद क्या होगी अनु मलिक की 'इंडियन आइडल' में वापसी?
Advertisement
trendingNow1532790

#MeToo के आरोप के बाद क्या होगी अनु मलिक की 'इंडियन आइडल' में वापसी?

अक्टूबर 2018 में गायिकाओं सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक को 'पीडोफाइल' और 'सेक्सुअल प्रीडेटर' कहा था.

अनु मलिक (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : भारत में जब हैशटैगमीटू मूवमेंट ने जोर पकड़ा, तब गायक-संगीतकार अनु मलिक पर पिछले साल यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद उन्हें 'इंडियन आइडल' के जूरी पैनल से निकाल दिया गया था, लेकिन अब गायन पर आधारित इस शो में बतौर निर्णायक उनकी वापसी की चर्चा है. अनु से जब पूछा गया कि क्या शो के निर्माताओं ने उन्हें फिर से निर्णायक के रूप में जुड़ने के लिए कहा है तो उन्होंने बताया कि अभी मैं रिकॉर्डिग में हूं. मैं इस समय बस इतना ही कह सकता हूं... कोई टिप्पणी नहीं. 

एक सूत्र के मुताबिक, जल्द ही ऑडिशन शुरू हो जाएंगे. इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अनु शो में वापसी करेंगे या नहीं, लेकिन विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के 'इंडियन आइडल' के आगामी सीजन में फिर से बतौर निर्णायक वापसी की उम्मीद है. 

अनु मलिक की 'इंडियन आइडल 10' से हुई छुट्टी, Twitter पर कुछ यूं उड़ा मजाक

अक्टूबर 2018 में गायिकाओं सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक को 'पीडोफाइल' और 'सेक्सुअल प्रीडेटर' कहा था. उन्होंने इस आरोप को सिरे से नकार दिया था कि उन्होंने श्वेता के साथ यौन दुर्व्यहार किया था. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें  

 

Trending news