Preeti Jhangiani Now: प्रीति झांगियानी जब 22 साल की थीं तब उन्होंने एक्टिंग करियर का आगाज किया था. शुरुआत मॉडलिंग से हुई और वो विज्ञापनों में भी दिखी. लेकिन इन्हें फेम मिला फिल्म मोहब्बतें से. वहीं आज प्रीति अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं.
Trending Photos
Preeti Jhangiani Birthday: एक वक्त था जब मासूम से चेहरे वाली एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी (Preeti Jhangiani) की खूबसूरती के चर्चे दूर तलक होते थे. फिल्म मोहब्बतें में जब प्रीति का सादगी से भरा रूप दिखा तो हर कोई उन पर मर मिटा था. लेकिन महज कुछ ही फिल्मों में दिखी ये हसीना जल्द ही इंडस्ट्री से विदा ले गईं और आज गुमनामी में गुम हैं. चलिए बताते हैं कि प्रीति झांगियानी इन दिनों कहां हैं और क्या कर रही हैं.
22 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग
प्रीति झांगियानी जब 22 साल की थीं तब उन्होंने एक्टिंग करियर का आगाज किया था. शुरुआत मॉडलिंग से हुई और वो विज्ञापनों में भी दिखी. उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया उनके म्यूजिक वीडियो ‘छुई-मुई सी तुम लगती हो’ से. उस दौरान उन्हें मलयालम फिल्म में काम करने का चांस मिला और उसके बाद एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा का रुख किया.
मोहब्बतें से किया था डेब्यू
एक्ट्रेस को बड़ा मौका मिला फिल्म मोहब्बतें से. जिसमें शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे थे. फिल्म में कुछ नए एक्टर्स भी थे और उन्हीं में से एक थीं प्रीति झांगियानी. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थीं और सही मायनों में इसी फिल्म से को प्रीति को पहचान मिली. फिल्म में उन्होंने एक विधवा का रोल प्ले किया था. जो जिमी शेरगिल के प्यार में पड़ जाती हैं. मोहब्बतें से वो ऐसी हिट हुईं कि इसके बाद कई फिल्मों में दिखीं लेकिन वो जादू चल ना पाया. इनकी फिल्में हिट होने के बजाय फ्लॉप होती गईं.
2008 में की शादी और हो गईं एक्टिंग से दूर
साल 2008 में प्रीति ने शादी कर घर बसा लिया. उन्होंने परवीन डबास से शादी की और फिलहाल वो दो बेटों की मां हैं. शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को पूरी तरह से टा-टा-बाय-बाय कह दिया. आज वो एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं.