Video : प्रिया मलिक ने दिया हार्दिक पांड्या को करारा जवाब, बोलीं- 'डियर मिस्टर प्लेयर अपनी सोच बदलो'
topStories1hindi489649

Video : प्रिया मलिक ने दिया हार्दिक पांड्या को करारा जवाब, बोलीं- 'डियर मिस्टर प्लेयर अपनी सोच बदलो'

प्रिया मलिक ने 'मिस्टर प्लेयर' नाम से एक कविता लिखकर पांड्या को एक करारा जवाब दिया है. 

Video : प्रिया मलिक ने दिया हार्दिक पांड्या को करारा जवाब, बोलीं- 'डियर मिस्टर प्लेयर अपनी सोच बदलो'

नई दिल्ली : क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ दिनों से खबरों का हिस्सा बने हुए हैं. करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में गेस्ट बनकर आए हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने शो के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी. इस शो के टेलिकास्ट के बाद से ही हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने भी हार्दिक पर कड़ा कदम उठाया है. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस और पोएट प्रिया मलिक ने हार्दिक पांड्या को अपने अंदाज में जवाब दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news