पंजाबी सिंगर ने भगत सिंह के लुक में शेयर की सोनू सूद की तस्वीर, वायरल हुई फोटो
Advertisement

पंजाबी सिंगर ने भगत सिंह के लुक में शेयर की सोनू सूद की तस्वीर, वायरल हुई फोटो

लॉकडाउन में सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की अलग-अलग राज्यों में उनके ​गृहनगर तक जाने में मदद कर रहे हैं.

पंजाबी सिंगर ने भगत सिंह के लुक में शेयर की सोनू सूद की तस्वीर, वायरल हुई फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood)  जिस तरह प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग सोनू सूद की प्रशंसा करते नहीं थक रहे. अब पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने सोनू सूद की तुलना भगत सिंह (Bhagat Singh) से की है. इतना ही नहीं, उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सोनू सूद भगत सिंह के लुक में नजर आ रहे हैं.

गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार और सम्मान सोनू पाजी, आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Love and Respect @sonu_sood paji. So much to learn from you

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa) on

इससे पहले भी गुरु रंधावा ने ट्विटर पर एक सोनू सूद का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह प्रवासियों को बस ​में बिठाते नजर आ रहे हैं.

गुरु रंधावा ने भगत सिंह के लुक में सोनू सूद की जो तस्वीर शेयर की है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ये फोटो 2012 में आई उनकी फिल्म शहीद-ए-आजम का है. फिल्म के निर्देशक सुकुमार ​थे. इस फिल्म में सोनू ने भगत सिंह का किरदार निभाया था.

बता दें कि लॉकडाउन में सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की अलग-अलग राज्यों में उनके ​गृहनगर तक जाने में मदद कर रहे हैं.

Trending news