जिंदगी का पाठ पढ़ाती है 'करीब करीब सिंगल'- इरफान खान
Advertisement
trendingNow1350415

जिंदगी का पाठ पढ़ाती है 'करीब करीब सिंगल'- इरफान खान

 'करीब करीब सिंगल' में पुरानी दुनिया का आकर्षण है और इसकी कहानी लोगों को जीना सिखाती है

एक पारिवारिक फिल्म है 'करीब करीब सिंगल'. (फोटो- फाइल फोटो)

मुंबई: अभिनेता इरफान खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में पुरानी दुनिया का आकर्षण है और इसकी कहानी लोगों को जीना सिखाती है. इरफान ने बुधवार को फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "यह साथ जीने और साथ मरने की प्रेम कहानी नहीं है. यह आपको जीना सिखाती है. यह पारिवारिक फिल्म है. पूरा परिवार एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकता है. इसमें पुराने जमाने का आकर्षण और रोमांस है. मुझे लगता है कि जब लोग फिल्म देखेंगे तो यह उनके चेहरे पर मुस्कान आएगी और वो भी रोमांटिक हो उठेंगे.'

  1. 'करीब करीब सिंगल' में पुरानी दुनिया का आकर्षण है.
  2. फिल्म में इरफान और पार्वती ने जबरदस्त अभिनय किया है.
  3. लोगों को जीने का तरीका बताती है फिल्म की कहानी.

इरफान अपनी पत्नी और फिल्म-निर्माता सुतापा सिकंदर और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री पार्वती के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. जहां उन्होंने कहा, 'प्रत्येक फिल्म की रिलीज से पहले बैचेनी तो होती ही है. चिंता इस पेशे का हिस्सा है., इसलिए यह कुछ समय साथ रहती है, फिर चली जाती है.' वहीं इरफान के साथ फिल्म में काम के बारे में पूछे जाने पर पार्वती ने कहा, "उनके साथ काम का अनुभव शानदार रहा है. उनके साथ काम करना एक्टिंग स्कूल जाने जैसा है.'

बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन 'दुश्मन', 'संघर्ष', 'सुर' जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुकी तनुजा चंद्रा ने किया है. वहीं इस फिल्म को अनु मलिक, रोचक कोहली और विशाल मिश्रा ने संगीत दिया है. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की इसी साल 'हिंदी मीडियम' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने पढ़ाई और स्कूल के नाम पर मची लूट को काफी मनोरंजक तरीके से दिखाया था. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

(इनपुट आईएएनएस से भी)

Trending news