तिहाड़ से रिहा हुए राजपाल यादव, बॉलीवुड कमबैक करने को हैं तैयार
Advertisement
trendingNow1510052

तिहाड़ से रिहा हुए राजपाल यादव, बॉलीवुड कमबैक करने को हैं तैयार

राजपाल यादव का कहना है कि वह फिल्मों में वापसी और शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. 

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : ऋण नहीं चुकाने के एक मामले में जेल की सजा काटकर फरवरी के अंत में रिहा हुए अभिनेता राजपाल यादव का कहना है कि वह अब उबर गए हैं और फिल्मों में वापसी और शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. 

राजपाल ने कहा, 'मैं जल्द ही 'टाइम टू डांस' फिल्म की शूटिंग (सूरज पंचौली और इसाबेल कैफ के साथ) शुरू करूंगा. फिल्म की शूटिंग विदेश में हुई है और अब बस कुछ हिस्से की शूटिंग बाकी है. हम उसे खत्म कर देंगे. यह पहले ही खत्म हो जाती, लेकिन मैं निर्माताओं और निर्देशकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरे वापस आने का इंतजार किया.' उन्होंने कहा, 'इसके अलावा मैं 'जाको राखे साइयां' को भी खत्म कर रहा हूं. डेविड धवन और प्रियदर्शन के साथ भी बात चल रही है. मैं अब फिल्म के सेट पर जाने के लिए बेसब्र हूं.'

चेक बाउंस मामला : राजपाल यादव को मिली 3 महीने की सजा, तिहाड़ जेल में कर रहे हैं कॉमेडी 

राजपाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि कानून सबके लिए बराबर है और देश के कानून से कोई नहीं बच सकता, इसलिए मैंने अदालत के आदेश का पालन किया.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने कुछ लोगों पर विश्वास किया जिन्होंने बाद में इसका गलत फायदा उठाया. लेकिन, मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मैं बस आगे बढ़ना चाहता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि अभी जिंदगी से बहुत कुछ मिलेगा.'

दिल्ली उच्च न्यायालय ने नवंबर 2018 में अभिनेता को एक कंपनी को ऋण नहीं चुकाने के लिए तीन महीने जेल की सजा सुनाई थी. अभिनेता ने 2010 में एक फिल्म बनाने के लिए एक कंपनी से पांच करोड़ रुपये का ऋण लिया था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news