रामगोपाल वर्मा ने गुरुवार को आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी को बधाई दी.
Trending Photos
नई दिल्ली : देश की जनता का जनादेश साफ हो चुका है और इस बार 2014 से भी ज्यादा सीटों पर बीजेपी सरकार की वापसी हो रही है. वहीं आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में एस जगन मोहन रेड्डी ने जीत का डंका बजा दिया है. जाने-माने फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने गुरुवार को आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी को बधाई दी. इसी के साथ राम गोपाल वर्मा ने तेदेपा सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू की हार का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया है.
तेदेपा सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू के आलोचक वर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की 'मौत' का कारण 'झूठ' और 'भ्रष्टाचार' है.
सुपरस्टार रजनीकांत ने दी PM मोदी को 'प्रचंड बहुमत' की बधाई, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी किया ट्वीट
He is remembering what he did to NTR pic.twitter.com/YM4tk9Yrnl
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) 23 May 2019
वर्मा ने एक ट्वीट में कहा, 'नाम : तेदेपा, जन्म : 29 मार्च 1982, मृत्यु : 23 मई 2019, मृत्यु का कारण : झूठ, पीठ में छुरा भोंकना, भ्रष्टाचार, अयोग्यता, वाई एस जगन और एन लोकेश.'
Name: TDP
Born : 29th March 1982
Died : 23rd May 2019
Causes of death : Lies , Back Stabbings , Corruption , Incompetence , Y S Jagan and Nara Lokesh
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) 23 May 2019
वर्मा ने ट्वीट किया, 'वाई एस जगन को बधाई और नायडू के प्रति संवेदनाएं.'
Hearty congratulations to @ysjagan and Heart felt condolences to @ncbn
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) 23 May 2019
बता दें कि बीजेपी 292 सीटों पर आगे चल रही है जबकि वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है. बीजेपी 2014 के अपने प्रदर्शन में सुधार कर ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है. 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं. एनडीए 2014 की 336 सीटों के मुकाबले 343 सीटों पर काबिज होता दिख रहा है. वहीं आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने और ओडिशा में नवीन पटनायक फिर से सत्ता में वापसी करने में कामयाब रहे.