Photos : हनीमून से वापस लौटे दीपिका-रणवीर, मास्क लगाकर 'सिंबा' का लेट नाइट शो देखने पहुंचे
topStories1hindi486584

Photos : हनीमून से वापस लौटे दीपिका-रणवीर, मास्क लगाकर 'सिंबा' का लेट नाइट शो देखने पहुंचे

 रणवीर के साथ दीपिका के चेहरे की खुशी दोगुना बढ़ जाती है. फोटोज में इस बात को साफ देखा जा सकता है. 

Photos : हनीमून से वापस लौटे दीपिका-रणवीर, मास्क लगाकर 'सिंबा' का लेट नाइट शो देखने पहुंचे

नई दिल्ली : बॉलीवुड का न्यूलीवेड पावरकपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह श्रीलंका में हनीमून वेकेशन स्पेंड करने के बाद वापस मुंबई आ गया है. मुंबई एयरपोर्ट से सामने आईं फोटोज में दीपिका और रणवीर हाथों में हाथ डाले नजर आए. रणवीर के साथ दीपिका के चेहरे की खुशी दोगुना बढ़ जाती है. फोटोज में इस बात को साफ देखा जा सकता है. दोनों का एयरपोर्ट लुक हमेशा की तरह स्टाइलिश और कैजुअल रहा. बता दें कि शादी के पूरे डेढ़ महीने के बाद दोनों हनीमून के लिए श्रीलंका पहुंचे थे. 


लाइव टीवी

Trending news