Ranveer Singh से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्टर ने डीपफेक वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत की है. खास बात है कि रणवीर से पहले बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी पुलिस में शिकायत कर चुके हैं.
Trending Photos
Ranveer Singh Files FIR: आमिर खान के बाद अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. ये FIR कुछ दिन पहले वायरल हुए डीपफेक वीडियो के खिलाफ करवाई है. जिसमें एक्टर कुछ राजनीतिक दल के ऊपर बात करते दिखे थे. इससे पहसे एक्टर लोगों को इस तरह के डीपफेक वीडियो से बचने की सलाह भी दे चुके हैं.
दर्ज कराई FIR
इस खबर की पुष्टि न्यूज एजेंसी एएनआई ने की. एएनआई के ट्वीट के मुताबिक रणवीर सिंह ने एआई द्वारा बनाए गए डीपफेक वीडियो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर करवाई है. इस बारे में एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने कहा- 'हां, हम लोगों ने पुलिस में उस सोशल मीडिया हैंडिल के खिलाफ शिकायत कराई है जो एक्टर के डीपफेक वीडियो शेयर करके उसे प्रमोट कर रहा है.'
Actor Ranveer Singh files FIR against an AI-generated Deepfake video doing the rounds on social media in which he is purportedly heard voicing his political views.
His spokesperson says, “Yes, we have filed the police complaint and FIR has been lodged against the handle that was… pic.twitter.com/nCT6lsyfCg
— ANI (@ANI) April 22, 2024
लोगों को बचने की दे चुके सलाह
इस वायरल वीडियो के देखने के बाद ही लोगों को पता चल गया कि ये एक डीपफेक वीडियो है. इसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर लोगों के लिए पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने इस तरह के डीपफेक वीडियो से लोगों को बचने की सलाह दी. आपको बता दें, रणवीर सिंह से पहले रश्मिका मंदाना, आमिर खान, कैटरीना कैफ इस डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं.
Salman Khan की बहन अर्पिता खान पहुंचीं निजामुद्दीन दरगाह, बांधा मन्नत का धागा; Video वायरल
इस फिल्म में आए थे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में आलिया भट्ट संग नजर आए थे. फिलहाल एक्टर 'डॉन 3' फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. खास बात है कि इस फिल्म में एक्टर के साथ पहली बार कियारा आडवाणी नजर आएंगी. वहीं अब एक्टर सितंबर में पिता बनने जा रहे हैं. दीपिका ने कुछ दिन पहले ही पोस्ट करके प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. साथ ही डिलीवरी मंथ सितंबर बताया था. फिलहाल एक्ट्रेस घर में क्वालिटी टाइम बिता रही है और कढ़ाई कर रही हैं.