साउथ सुपरस्टार वेंकटेश की बेटी की शादी में सलमान के साथ कई जानी मानी हस्तियां भी नजर आईं...
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों डेस्टिनेशन वैडिंग का दौर है इसलिए हाल ही में साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने भी अपनी बेटी की शादी जयपुर से बड़ी रॉयल अंदाज में की. अब शादी होने के बाद यहां के वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचाए हैं. हाल ही में इस शादी के जश्न से बॉलीवुड 'दबंग' सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के फेमस स्टार वेंकटेश दग्गुबाती की बेटी अश्रिता की शादी का आयोजन जयपुर में काफी धूमधाम से किया गया. बीना काक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में साउथ के कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं. वहीं ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में तो सलमान खान वेंकटेश के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. देखिए यह वीडियो...
Omg Venk nd SalmanKhan dance AashrithaWedding pic.twitter.com/QcQw4jjBfL
Shirisha shirishasahu March 24, 2019
इस वीडियो में डांस फ्लोर पर दुल्हन के पिता वेंकटेश और सलमान खान जमकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. जहां सल्लू मियां अपनी फिल्म 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात है' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की खास बात यह भी है कि आमतौर पर बेटी के पिता शादी में कुछ उदास नजर आते हैं लेकिन यहां वेंकटेश काफी उत्साह के साथ अपनी बेटी को विदा करने की तैयारी में नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि वेंकटेश की बेटी अश्रिता एक फेमस ब्लॉगर हैं, इनके ब्लॉग फूड बेस्ड होते हैं. अश्रिता ने लंबे समय की रिलेशनशिप के बाद बॉयफ्रेंड विनायक रेड्डी से शादी की है. जो हैदराबाद रेस क्लब के चेयरमैन आर सुरेंद्र रेड्डी के पोते हैं. इस शादी में सलमान के अलावा 'बाहुबली' फेम राणा दुग्गुबाती भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि सलमान अपने दोस्तों के पारिवारिक कार्यक्रमों जरूर ही पहुंचते हैं.
सलमान इन दिनों मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं, फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और दिशा पाटनी नजर आएंगी. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि सलमान जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आने वाले हैं. भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में सलमान नजर और आलिया भट्ट पहली बार एक-दूसरे के साथ पर्दे पर आएंगे.