Salman Khan Duplicate: आ गए और छा गए सलमान खान के हमशक्ल, सूरत ही नहीं अंदाज में भी नहीं कर पाएंगे फर्क!
Advertisement
trendingNow11188944

Salman Khan Duplicate: आ गए और छा गए सलमान खान के हमशक्ल, सूरत ही नहीं अंदाज में भी नहीं कर पाएंगे फर्क!

Salman Khan Doppelganger: इन दिनों सलमान खान के डुप्लीकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जो सूरत में ही सलमान खान की तरह नहीं है बल्कि हुबहू उनके अंदाज को कॉपी कर हर किसी के दिलों में खास जगह बना रहा है. 

(फोटो - सोशल मीडिया)

Salman khan Duplicate Video Viral: 90 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान (Salman Khan)  कल भी सुपरस्टार थे और आज भी है. तीन दशकों से वो बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. कोई इंडस्ट्री में आता है तो उसका सपना सलमान खान (Salman Khan) जैसा सुपरस्टार बनने का होता है. और कुछ लोग ऐसे हैं जो इस सपने को जीने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं कतराते हैं. ऐसे ही एक सलमान खान के फैन का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. और इस वीडियो में सलमान खान है या फिर उनके वो फैन ये पहचानना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाएगा.

वायरल हुईं सलमान के डुप्लीकेट के वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो छाए हुए हैं. जिनमें हुबहू सलमान जैसा दिखने वाला शख्स उन्हीं के अंदाज को कॉपी करता नजर आ रहा है. कुछ लोग तो वाकई इन्हें सलमान खान ही समझ रहे हैं तो कुछ देखकर हैरान है कि भला ये कौन हैं तो सलमान के स्टाइल को हुबहू कॉपी कर रहा है. 

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो हर ओर इसी शख्स की चर्चा होने लगी. दरअसल, ये सलमान खान के हमशक्ल हैं और उनके जबरदस्त फैन भी लिहाजा वो उन्हीं के अंदाज में रहना पसंद करते हैं. इनका इंस्टाग्राम पेज जूनियर सलमान खान के नाम से है जिसमें इन्होंने ढेर सारे वीडियो पोस्ट किए हैं. और हर वीडियो में ये सलमान को कॉपी करते दिख रहे हैं. 

जूनियर सलमान खान नाम के इस इंस्टाग्राम पेज को 29 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वैसे ये कोई इकलौते फैन नहीं हैं जो सलमान के पीछे इस कदर दीवाने हों बल्कि सलमान खान को आज भी चाहने वालों की कमी नहीं. हाल ही में ईद के दिन उनके घर के बाहर लोगों का जिस तरह हुजूम नजर आया उससे उनके प्रति लोगों की दीवानगी साफ पता चलती है.  

यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Confession: लॉक अप में पूनम पांडे का पैंतरा, कुछ समझ नहीं आया तो वोटों के लिए टीशर्ट उतारने का कर दिया था वादा!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

 

Trending news