Advertisement
trendingNow1533169

इस सिंगर को सलमान के फैन ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- 'तुम्हारे घर में घुसकर...'

सोना मोहापात्रा सलमान खान को कुछ खास पसंद नहीं करती हैं और इस वजह से सलमान खान के फैंस उन्हें कई बार ट्रोल भी कर चुके हैं.

सोना महापात्रा ने एक ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी (फाइल फोटो)
सोना महापात्रा ने एक ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा और फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान सलमान के बीच पिछले कई दिनों से कुछ ठीक नहीं है. सोना मोहापात्रा सलमान खान को कुछ खास पसंद नहीं करती हैं और इस वजह से सलमान खान के फैंस उन्हें कई बार ट्रोल भी कर चुके हैं. अब इस दुश्मनी में नया मोड़ आ गया है, एक बार फिर सलमान के एक फैन से सोना को जान से मारने की धमकी दे डाली है. उसने सोना को मैसेज करते हुए धमकी दी कि अगर वह सलमान के खिलाफ बोलना बंद नहीं कि तो वह सोना के घर में घुसकर उसे जान से मार देगा.

प्रियंका के सपोर्ट में किया था ट्वीट
दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने निक से शादी के लिए अपने करियर की एक बड़ी फिल्म छोड़ी है. इस पर सोना ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'प्रियंका चोपड़ा के पास अपनी लाइफ में करने के लिए बहुत कुछ है. उनकी यात्रा दूसरी लड़कियों को प्रेरणा देती है.'

इन ट्वीट्स के बाद सोना को लगातार धमकी मिलने लगी और उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा,'हर रोज बुरा बर्ताव करने वाले भारत फिल्म के हीरो के एक फैन ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है और इस तरह की धमकी भरे मेल मुझे लगातार मिल रहे हैं.' बता दें, सोना और सलमान के बीच का कोल्ड वार पिछले कई दिनों से चल रहा है. हाल ही में सोना महापात्रा ने ट्विटर से शिकायत की थी कि वह अपने ट्विटर नोटिफिकेशन में सलमान खान को कतई भी नहीं देखना चाहती हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Pratik Shekhar

भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता के स्टूडेंट रहे प्रतीक शेखर पत्रकारिता की क्षेत्र में पिछले 7 सालों से सक्रिय हैं. डिजिटल मीडिया की दुनिया में शानदार कामो...और पढ़ें

TAGS

Trending news