सलमान खान को इस एक बात से लगता है डर, बोले- 'हर फिल्म की सफलता...'
सलमान खान का कहना है कि उनके लिए किसी अच्छी फिल्म का प्रमाण पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस की कमाई पर निर्भर करता है लेकिन जब समीक्षक उनकी फिल्मों की प्रशंसा करते हैं, तो उन्हें डर लगने लगता है.
Trending Photos

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उनके लिए किसी अच्छी फिल्म का प्रमाण पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस की कमाई पर निर्भर करता है लेकिन जब समीक्षक उनकी फिल्मों की प्रशंसा करते हैं, तो उन्हें डर लगने लगता है. 2009 में आई 'वांटेड', फिर उसके बाद 'दबंग' के साथ अपने करियर में एक नये मुकाम को छुने वाले अभिनेता ने कहा कि लोगों की स्वीकृति ही उनके लिए अंतिम फैसला है.
सलमान ने कहा कि मेरी फिल्मों की मान्यता बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई से होती है कि फिल्म लोगों को पसंद आयी या नहीं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी (आलोचक) ने इसे इतने सारे तारे (रेटिंग) दिए या फिल्म का मजाक उड़ाया. सलमान ने कहा कि यह उनकी रोजी-रोटी है. अल्लाह उनसे खुश हों और उन्हें दो और रोटी दें. उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग थिएटर के अंदर जाएं और अपने जीवन को कुछ देर भूलकर पूरी तरह से फिल्म का आनंद लें.'
सलमान खान ने फिर जीता दिल, कुछ खास बुर्जुगों के लिए हुई भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग
Thank you so much for all the love and support you have shown towards 'Bharat' #BharatAudienceReactions@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/40vSiCeq0C
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 13, 2019
पिछले हफ्ते ईद पर रिलीज हुई सलमान खान (53) की फिल्म 'भारत' को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में उनके अलावा जैकी श्रॉफ, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और दिशा पटानी भी है. अभिनेता ने कहा कि यह उनके लिए 'सबसे बढ़िया ईदी' है जो उनके प्रशंसकों ने उन्हें दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि यह फिल्म वास्तव में अच्छा कर रही है और हर किसी के काम की सराहना की जा रही है...हर फिल्म की सफलता बहुत महत्वपूर्ण होता है.'
More Stories