अब सुपरहीरो पर फिल्म लेकर आएंगे संजय गुप्ता, दिया ये बयान
Advertisement
trendingNow1615269

अब सुपरहीरो पर फिल्म लेकर आएंगे संजय गुप्ता, दिया ये बयान

फिल्मकार संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ग्राफिक नॉवेल 'रक्षक' पर फीचर फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं. फिल्मकार ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की कि उन्होंने रक्षक पर फिल्म बनाने का अधिकार प्राप्त कर लिया है.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम
फोटो साभार : इंस्टाग्राम

मुंबई: फिल्मकार संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ग्राफिक नॉवेल 'रक्षक' पर फीचर फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं. फिल्मकार ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की कि उन्होंने रक्षक पर फिल्म बनाने का अधिकार प्राप्त कर लिया है.

फिल्मकार ने यह भी घोषणा की कि उनके निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म भारत की पहली ग्राफिक उपन्यास पर आधारित 'व्यापक और महत्वाकांक्षी फीचर फिल्म' होगी. 

आखिर उन्होंने रक्षक को फिल्म के लिए क्यों चुना? गुप्ता ने कहा कि मैं इस शैली में हमेशा से कुछ कंटेंट की तलाश कर रहा था, क्योंकि इस शैली का प्रयोग हमारी फिल्मों में बहुत किया जाता है. आज के दौर में हॉलीवुड सिर्फ सुपरहीरो की फिल्मों पर टिका हुआ है. इसलिए मैं हमेशा से इसकी तलाश में था और जब मैंने रक्षक की कहानी पढ़ी तो मुझे अहसास हुआ कि आज के समय में जो हमारे देश में हो रहा है, चाहे वह लिंचिंग हो या दुष्कर्म हो उसके नजरिए से यह कहानी उपयुक्त है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;