सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस कहानी में देशभक्ति की भावना पर जोर दिया गया है.
ये कहानी रॉ (RAW) एजेंट्स की कड़ी मेहनत का जश्न मनाती है. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे ये रॉ एजेंट्स दो देश के नागरिकों की रक्षा करते हैं. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हैं. रश्मिका (Rashmika Mandanna) की साउथ में काफी फैन फॉलोइंग है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है.
बॉलीवुड में अपनी एंट्री पर रश्मिका (Rashmika Mandanna) ने कहा, 'एक एक्टर होने के नाते मैं हमेशा ऐसी फिल्म में काम करना चाहती थी. फिल्म की भाषा मेरे लिए कभी बाधा नहीं बनी. मैं 'मिशन मजनू' की पेशकश करने के लिए निर्माताओं की आभारी हूं, जिसे खूबसूरती से लिखा गया है. मैं एक टीम का हिस्सा बनने के लिए सुपर उत्साहित हूं, जिसमें इतना जुनून है.'
The deadliest covert operation undertaken by our intelligence agency behind enemy lines !
Presenting the first look of #MissionMajnu pic.twitter.com/gYtLkWJKVA— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 23, 2020
बता दें इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर को खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'ये सबसे खतरनाक ऑपरेशन की कहानी है, जिसे हमारे सुरक्षा एजेंसी ने अंजाम दिया. मिशन मजनू का पहला लुक आपके सामने है.'
Well guys, here’s news for you! I’m super glad and excited to be a part of this! Here’s to a new journey!
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) December 23, 2020
फिल्म के पोस्टर को रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा,'आप सभी के लिए एक खबर है! मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं इसका हिस्सा बनने के लिए...ये एक नई यात्रा की शुरुआत है.' इससे पहले एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सत्य घटना पर आधारित...ये रॉ (RAW) के उस मिशन की कहानी है जिसे बड़ी मुश्किलों के साथ पाकिस्तान में अंजाम दिया गया.'
ये भी पढ़ें: VIDEO: इन स्टार्स ने Varun Dhawan को दी थी Sara Ali Khan से बचकर रहने की सलाह