सोशल मीडिया यूजर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javid) को बताया जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की पोती.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल जिसमें 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javid) काफी बोल्ड अंदाज में एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ ही बॉलीवुड के गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का भी एक बयान तूल पकड़े हुए है, जिसमें उन्होंने RSS की तुलना तालीबान से कर दी है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट सामने आईं जिनमें उर्फी जावेद और जावेद अख्तर को पोती और दादा बता दिया गया. आइए आपको बताते हैं इन दोनों के बीच के रिश्ते का सच...
ट्विटर पर एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'यह जावेद अख्तर की पोती उर्फी जावेद है. मुंबई एयरपोर्ट पर इस का पहनावा देखिए तालिबानी चाहने वाले लोग बताएं, इसको सरिया कानून के अनुसार क्या सजा बनती है.' इसी तरह के कैप्शन के साथ इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर हजारों लोग पोस्ट कर चुके हैं.
यह जावेद अख्तर की पोती उर्फी जावेद है मुंबई एयरपोर्ट पर इस का पहनावा देखिए
तालिबानी चाहक लोग बतावे इसको सरिया कानून के अनुसार क्या सजा बनती है pic.twitter.com/t4QRwjWMaI
— Atul Kumar Kushwaha (@RealAtulsay) September 6, 2021
दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो वायरल होने के और दोनों के नाम में जावेद आने के बाद कुछ लोगों ने ऐसे ट्वीट किए. इन ट्वीट में उर्फी के कपड़ों पर आपत्ती जताते हुए उन्हें जावेद अख्तर की पोती बताया जा रहा है. लगातार ऐसे कई पोस्ट सामने आने पर इस मामले में खुद जावेद की पत्नी शबाना आजमी (Shabana Azmi) को सामने आकर बात करनी पड़ी.
शबाना की टीम ने उनकी ओर से बयान जारी करते हुए कहा है कि उर्फी और उनके परिवार में कोई रिश्ता नहीं है. ये किसी व्यक्ति की शरारत है जिसने ऐसे पोस्ट करके जावेद अख्तर के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की है. शबाना के इस बयान के बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे पोस्ट सामने आते जा रहे हैं. आपको बता दें कि जावेद अख्तर की दो पोतियां हैं, शाक्या अख्तर और अकीरा अख्तर. ये दोनों ही फिल्ममेकर और एक्टर जावेद अख्तर की बेटियां हैं.
बता दें कि हाल ही में आरएसएस की तुलना तालिबान से करने को लेकर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर घिर गए हैं. उनके इस बयान का बीजेपी ने भारी विरोध किया है. बीजेपी नेता राम कदम ने वीडियो जारी करके जावेद के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही, वहीं उन्होंने सार्वजनिक माफी की भी मांग की. वहीं कुछ बीजेपी नेताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था.
इसे भी पढ़ें: Palak Tiwari ने चुस्त ड्रेस में दिखाईं बोल्ड अदाएं, VIDEO पर मर-मिटे फैंस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO-