Sonu Nigam apologises to Pakistani singer: 2 दिसंबर को टी-सीरीज द्वारा रिलीज किया गया सोनू निगम का लेटेस्ट गाना 'सुन जरा' विवादों में आ गया है. पाकिस्तानी गायक उमर नदीम ने दावा किया कि यह गाना उनके गाने "ऐ खुदा" की नकल है, जो 2009 में रिलीज हुआ था.
Trending Photos
Sonu Nigam apologises to Pakistani singer Omer Nadeem: सोनू निगम के लेटेस्ट ट्रैक 'सुन जरा' ने उन्हें एक बार फिर से विवादों में डाल दिया है. पाकिस्तानी गायक उमर नदीम ने सोनू निगम पर उनके गाने 'ऐ खुदा' को चुराने का आरोप लगाया था, जो 2009 में रिलीज हुआ था. इस विवाद के कुछ दिनों बाद सोनू निगम ने पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम से माफी मांग ली है.
दरअसल, पाकिस्तानी गायक उमर नदीम ने आरोप लगाया था कि सोनू निगम ने उनके गीत 'ऐ खुदा' की नकल की. इसके साथ ही उन्होंने सोनू और अपने गाने 'ऐ खुदा' दोनों को शेयर करते हुए समानता दिखाई. इसे लेकर उन्होंने 4 दिसंबर को एक पोस्ट भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने निर्माताओं पर उन्हें श्रेय न देने का आरोप लगाया गया.
सोनू निगम ने पाकिस्तानी सिंगर से मांगी माफी
इन आरोपों के जवाब में सोनू निगम ने अपनी सफाई दी. उन्होंने न केवल दावों को स्वीकार किया बल्कि गायक से माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा, "आप सभी जानते हैं, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मुझसे केआरके (कमाल आर खान) ने गाना करने का अनुरोध किया था, जो दुबई में मेरे पड़ोसी हैं. और फिर मैं उन्हें मना नहीं कर सका, हालांकि मैं हर किसी के लिए नहीं गाता." उन्होंने आगे कहा, "अगर मैंने उमर का वर्जन सुना होता, तो मैंने इसे कभी नहीं गाया होता."
उमर नदीम ने की सोनू निगम की तारीफ
उमर नदीम ने सोनू निगम की माफी का जवाब देते हुए लिखा, "मैं आपसे सहमत हूं, मैंने अपने बयान में कहीं भी यह जिक्र नहीं किया कि आपने ऐसा किया है. खबर ने हमेशा की तरह एक अलग मोड़ ले लिया. मैं आपके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं. आपसे बहुत कुछ सीखा है. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. लव यू.'' उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, वे कभी भी यह स्वीकार या समझ नहीं पाएंगे कि उन्होंने क्या किया.
इसके अलावा सोनू निगम ने गायक की तारीफ भी की और कहा कि उनका गाना बेहतर गाया गया है. बता दें कि 'सुन जरा' 2 दिसंबर को रिलीज हुआ. इसमें कमाल आर खान (केआरके के नाम से मशहूर) मुख्य भूमिका में थे.