Video : टाइगर श्राफ के साथ वायरल हुआ आलिया का डांस, बोलीं- 'खुद को समझ ले लकी...'
topStories1hindi521971

Video : टाइगर श्राफ के साथ वायरल हुआ आलिया का डांस, बोलीं- 'खुद को समझ ले लकी...'

गाने में पहली फिल्म की डेब्यू स्टार आलिया भट्ट नए स्टूडेंट टाइगर श्राफ के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री गाने में काफी मस्त नजर आ रही है.

Video : टाइगर श्राफ के साथ वायरल हुआ आलिया का डांस, बोलीं- 'खुद को समझ ले लकी...'

नई दिल्ली : करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' लगातार खबरों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर और गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच फिल्म का तीसरा गाना 'हूक अप सॉन्ग' भी रिलीज हो गया है. गाने में पहली फिल्म की डेब्यू स्टार आलिया भट्ट नए स्टूडेंट टाइगर श्राफ के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री गाने में काफी मस्त नजर आ रही है. 


लाइव टीवी

Trending news