Sukesh Chandrasekhar Wishes Jacqueline On Holi 2023: जैकलीन पर सुकेश चंद्रशेखर ने होली पर उड़ेला प्यार, बोले- लव यू मेरी प्रिंसेज
Advertisement
trendingNow11599787

Sukesh Chandrasekhar Wishes Jacqueline On Holi 2023: जैकलीन पर सुकेश चंद्रशेखर ने होली पर उड़ेला प्यार, बोले- लव यू मेरी प्रिंसेज

Sukesh Chandrasekhar ने होली के खास मौके पर जैकलीन के लिए प्यार भरा खत लिखा है. सुकेश ने इस लेटर में ना केवल जैकलीन को होली को बधाई दी बल्कि अपने दिल की बात भी की.

जैकलीन और सुकेश

Sukesh Chandrasekhar on Jacqueline: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग में महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के लिए आए दिन अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. जैकलीन के लिए सुकेश का एक बार फिर से होली पर प्यार उमड़ा है. सुकेश ने होली पर जैकलीन को होली की बधाई देते हुए एक लेटर लिखा है. ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लेटर में सुकेश ने अपने दिल की बात कही. इतना ही नहीं जैकलीन पर भर-भरकर प्यार उड़ेला है.

खत में सुकेश ने कही ये बात
सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को लिखे खत में लिखा- 'सबसे अमेजिंग और शानदार इंसान...मेरी सबसे प्यारी खूबसूरत जैकलीन को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं कि तुम्हारी जिंदगी में जो रंग फीके या गायब हो गए हैं उन्हें 100 बार वापस लेकर आऊंगा.'

fallback

 

बेबी हमेशा मुस्कुराती रहो
इसके आगे सुकेश (Sukesh Chandrasekhar) ने लिखा- 'माई बेबी हमेशा मुस्कुराती रहो. तुम ये तो जानती हो ना मेरे लिए तुम कितनी जरूरी हो. लव यू मेरी प्रिंसेज....मिस यू माई बी, माई बोम्मा, माई लव.'

 

 

 

मनी लॉन्ड्रिंग में आया था जैकलीन का नाम
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नाडिंस का नाम भी सामने आया था. गिरफ्तारी के बाद सुकेश ने ईडी के सामने खुलासा किया था कि उसने जैकलीन और उनके परिवार पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. सुकेश ने ना सिर्फ जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स दिए बल्कि महंगी और लग्जरी कारे भी तोहफे में दीं.

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे

 

Trending news