प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित पहली ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी, जिसमें शेट्टी के साथ परेश रावल और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद तीनों एकबार फिर 2006 में आई ‘फिर हेरा फेरी’ में नजर आए,
Trending Photos
नई दिल्ली : अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि वह फिल्म ‘हेरा फेरी3’ को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिस पर साल के अंत में काम शुरू किया जाएगा. शेट्टी ने कहा कि प्रियदर्शन से तीसरे पार्ट को लेकर बातचीत जारी है. इस पर साल के अंत में काम शुरू किया जा सकता है. इस पर काफी विचार-विमर्श किया जा रहा है. मैं काफी उत्साहित हूं.
अभिनेता ने कहा कि उन्हें पहले वाली ‘हेरा फेरी’ पसंद आई थी लेकिन दूसरी में उन्हें कुछ खास मजा नहीं आया था. प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित पहली ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी, जिसमें शेट्टी के साथ परेश रावल और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद तीनों एकबार फिर 2006 में आई ‘फिर हेरा फेरी’ में नजर आए, जिसका निर्देशन नीरज वोरा ने किया था. शेट्टी आखिरी बार 2017 में आई फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में नजर आए थे.
'बाबूभाई' 'श्याम' और 'राजू' फिर करेंगे आपको लोटपोट! जल्द शुरू होने जा रही है 'हेराफेरी 3'
बता दें कि इस फिल्म से जुड़े डायरेक्टर इंद्र कुमार ने अपने बताया कि वो 'हेरा फेरी 3' को बहुत बड़े स्तर पर बनाएंगे. हमारे सहयोगी डीएनए अखबार को दिए एक इंटरव्यू में इंद्र कुमार कहा, ‘मुझे खुशी है कि राजू, श्याम और बाबूराव आप्टे बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. मैं हेरा फेरी 3 पर पिछले 3 महीने से बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा था क्योंकि मैं टोटल धमाल में व्यस्त था. मैं इस फिल्म को 2019 के आखिर में शुरू करूंगा.’