Lockdown में आर्टिस्ट बन गईं Sunny Leone, बना डाली इतनी बड़ी पेंटिंग
Advertisement
trendingNow1673215

Lockdown में आर्टिस्ट बन गईं Sunny Leone, बना डाली इतनी बड़ी पेंटिंग

सनी लियोनी (Sunny Leone) ने आजकल खुद को कई सारे कामों में व्यस्त रखा है, जिसमें चित्रकारी भी शामिल है. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Sunnyleone

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपने अंदर के कलाकार को काफी समय दे रहीं हैं. जहां इन दिनों में लोग बोर होने की शिकायत करते नजर आ रहे हैं, वहीं सनी लियोनी (Sunny Leone) की सोशल मीडिया वॉल देखकर ऐसा लग रहा है कि वह इन दिनों में काफी बिजी हैं. अब इस लॉकडाउन में सनी ने एक काफी खूबसूरत पेंटिंग बनाई है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

  1. कलाकार बनीं सनी लियोनी
  2. बनाई है काफी बड़ी पेंटिंग
  3. शेयर करके फैंस को दिखाई कलाकारी 

सनी लियोनी (Sunny Leone) ने आजकल खुद को कई सारे कामों में व्यस्त रखा है, जिसमें चित्रकारी भी शामिल है. उन्हें लॉकडाउन की इस अवधि में अपनी बनाई हुई कलाकृति पर गर्व है, जिसे उन्होंने 'ब्रोकेन ग्लास- सार्ट आफ लाइक आवर लाइव्स एट द मोमेंट' नाम दिया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

अपनी बनाई इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सनी लिखती हैं, "लॉकडाउन में बनाई मेरी तस्वीर आखिरकार बनकर तैयार हुई. इसमें 40 दिन लगे. हर कोई खुद को बिखरा हुआ महसूस कर रहा है, लेकिन समग्र रूप से बनकर तैयार होने के लिए एक हर टुकड़ा दूसरे के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए अगर हम साथ में काम करें, तो हम फिर से खुद को पूर्ण महसूस करेंगे. इसी के साथ आप सभी को खूब सारा प्यार."

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news