सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं सुप्राजा संकू, वकालत के बाद मॉडलिंग को बनाया करियर
मुंबई की सुप्राजा संकू ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. वकालत की पढ़ाई करके सोशल मीडिया पर नाम कमा रही सुप्राजा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : पैशन को फॉलो करने का जज्बा हो तो इंसान अपने सपने को जरूर अचीव कर लेता है. मुंबई की सुप्राजा संकू ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. वकालत की पढ़ाई करके सोशल मीडिया पर नाम कमा रही सुप्राजा संकू इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. संकू एक फैशन ब्लॉगर हैं जो इंस्टागाम पर मॉडल्स को ट्रेंड्स के बारे में जानकारी देती रही हैं.