'तेरे नाम' की भोली सी एक्ट्रेस बन गई जलपरी, VIDEO में बिकिनी पहन पूल में आईं नजर
Advertisement
trendingNow11074688

'तेरे नाम' की भोली सी एक्ट्रेस बन गई जलपरी, VIDEO में बिकिनी पहन पूल में आईं नजर

Tere Naam Fame Actress Bhumika Chawla: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) में भोली-भाली सी दिखने वाली एक्ट्रेस  भूमिका चावला (Bhoomika Chawla) का ताजा वीडियो देख लोग हैरत में हैं.   

फोटो साभार: Instagram@BhumikaChawala

नई दिल्ली: बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में शामिल 'तेरे नाम' (Tere Naam) आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) को स्टार बनाने में इस फिल्म का बड़ा महत्व है. अपनी पहली ही फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) से रातों-रात स्टार बन जाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhoomika Chawla) का भोला सा चेहरा आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. लेकिन अब वो भोली-भाली सी एक्ट्रेस एक बोल्ड बाला में बदल चुकी हैं. उन्होंने एक ताजा बिकिनी वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.  

  1. भूमिका चावला बन गईं हैं बोल्ड बाला 
  2. पूल में बिकिनी पहन लगाए गोते
  3. साउथ सिनेमा का हैं बड़ा नाम  

पूल में यूं दिखाई तैराकी

भूमिका चावला (Bhoomika Chawla) भले ही लंबे समय से हिंदी सिनेमा से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब वह भोली सी भूमिका चावला काफी बदल चुकी हैं. वह अब एक बोल्ड बाला बन चुकी हैं. वह आए दिन बिकिनी में नजर आती हैं. इस ताजा वीडियो में वह पानी में उतरकर अपनी तैराकी के हुनर से लोगों को दीवाना बना रही हैं.  

हिंदी फिल्मों में नहीं बनी बात

2003 में बनी फिल्म 'तेरे नाम' से भूमिका चावला (Bhoomika Chawla) ने हिन्दी सिनेमा जगत में कदम रखा था. 'तेरे नाम' को सलमान खान के करियर के लिए संजीवनी माना जाता है. लेकिन इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने का कोई फायदा भूमिका को नहीं मिला.  भूमिका ने 'तेरे नाम' के अलावा फिल्म 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'सिलसिले', 'गांधी माई फादर', 'दिल जो भी कहे' जैसी हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है. 

 

साउथ में चलता है सिक्का 

भूमिका ने फिल्म 'युवाकुडु' से भूमिका ने अपने साउथ करियर की शुरुआत की थी. फिल्म एक हिट साबित हुई और इस फिल्म के लिए भूमिका को पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तेलुगू फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था. भूमिका कई सालों से बॉलीवुड से नदारद हो चुकी हैं, लेकिन वह इन दिनों तमिल तथा तेलुगू फिल्मों में नजर आ रही हैं. 

एक बेटे की मां हैं भूमिका

4 साल तक अपने बॉयफ्रेंड रहे भरत ठाकुर को डेट करने के बाद दोनों ने 2007 में शादी की और 2014 में उन्हें एक बेटा भी हुआ. 

 

इसे भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: टूटते-टूटते बचेगा समर-नंदिनी का रिश्ता, वनराज संग मुक्कू को रंगे हाथ पकड़ेगी अनुपमा!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news