इमरान को पसंद नहीं आया सेंसर बोर्ड का फिल्म के टाइटल पर सुझाव, बोले...
topStories1hindi488087

इमरान को पसंद नहीं आया सेंसर बोर्ड का फिल्म के टाइटल पर सुझाव, बोले...

गुरुवार को फिल्ममेकर्स ने फिल्म 'चीट इंडिया' का नाम बदलकर 'व्हाय चीट इंडिया' कर दिया है

इमरान को पसंद नहीं आया सेंसर बोर्ड का फिल्म के टाइटल पर सुझाव, बोले...

नई दिल्ली: फिल्म 'चीट इंडिया' की रिलीज में महज कुछ दिन ही शेष रहने के कारण फिल्म के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड के सुझाव पर फिल्म के नाम में बदलाव कर 'व्हाई चीट इंडिया' करना पड़ा. हालांकि, इसके अभिनेता व निर्माता इमरान हाशमी का कहना है कि यह 'अतार्किक' और 'हास्यास्पद' है. 'व्हाई चीट इंडिया' शिक्षा प्रणाली के बारे में है. फिल्म से इमरान बतौर निर्माता आगाज कर रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news