बाहों में बाहें, खुलेआम किस; क्या कर दिया प्यार का इजहार! ये हसीना बनेगी Anushka Sharma की भाभी
Advertisement
trendingNow11511759

बाहों में बाहें, खुलेआम किस; क्या कर दिया प्यार का इजहार! ये हसीना बनेगी Anushka Sharma की भाभी

Tripti Dimri and Karnesh Sharma Relationship: बाहों में बाहें और खुलेआम किस….भला ये प्यार नहीं तो क्या है. और जब ये तस्वीर सामने आई तो फिर शोर मचना भी लाजिमी था. अनुष्का शर्मा के भाई करनेश शर्मा का नाम एक तस्वीर वायरल होने कसे बाद अब एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ जुड़ रहा है.

फोटो - सोशल मीडिया

Tripti Dimri Dating Karnesh Sharma: अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं वहीं उनके भाई करनेश शर्मा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं वो प्रोड्यूसर हैं जो अब तक कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया गया. फिलहाल अपनी फिल्म को लेकर नहीं लेकिन करनेश फिल्म की हीरोइन संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए हैं. खबर है कि वो एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को डेट कर रहे हैं और ये बात एक तस्वीर के वायरल होने के बाद से और भी पक्का हो गई है. 

fallback

तृप्ति ने शेयर की खास तस्वीर
नए साल के मौके पर तृप्ति डिमरी और करनेश शर्मा की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो और करनेश शर्मा बांहों में बांहें डाले नजर आ रहे हैं. साथ ही करनेश उन्हें किस भी कर रहे हैं. जैसे ही ये पोस्ट शेयर हुई तो इसे वायरल होते देर नहीं लगी. अब हर जगह चर्चे हैं दोनों के प्यार के. कहा जा रहा है कि कला फिल्म की एक्ट्रेस संग अनुष्का शर्मा के भाई रिलेशन में हैं और इस तस्वीर को शेयर कर क्या दोनों ने इस रिश्ते को ऑफिशिय कर दिया है. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये आने वाले समय में पता चल ही जाएगा. 

कौन हैं तृप्ति डिमरी
अब लोगों को ये जानने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है कि तृप्ति डिमरी आखिर हैं कौन? तृप्ति एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 2017 में पोस्टर बॉयज नाम की फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था इसके बाद वो लैला मजनू में भी नजर आईं जिसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा वो ओटीटी पर भी काम कर चुकी हैं. बुलबुल सीरीज में वो पहली बार अनुष्का के भाई करनेश से मिली थीं. हाल ही में रिलीज कला फिल्म से भी उन्होंने खूब तारीफ पाई है. इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने डेब्यू कर लिया है. खब है कि तृप्ति रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में भी नजर आ सकती हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

 

Trending news