VIRAL VIDEO: एक्ट्रेस ने खाए चटपटे गोल-गप्पे! बोलीं- 'और स्पाइसी बनाओ'
topStories1hindi552819

VIRAL VIDEO: एक्ट्रेस ने खाए चटपटे गोल-गप्पे! बोलीं- 'और स्पाइसी बनाओ'

गोल-गप्पे तो हर लड़की की फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैा लेकिन अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने गोल-गप्पों से अपना प्यार सबके सामने जता दिया है.

VIRAL VIDEO: एक्ट्रेस ने खाए चटपटे गोल-गप्पे! बोलीं- 'और स्पाइसी बनाओ'

नई दिल्ली: गोल-गप्पे तो हर लड़की की फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैा लेकिन अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने गोल-गप्पों से अपना प्यार सबके सामने जता दिया है. उर्वशी रौतेला इन दिनों स्क्रीन से तो दूरी बनाए हैं लेकिन अपने वीडियो और तस्वीरों के कारण वह आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ऐसे में उनका यह गोल-गप्पे वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.


लाइव टीवी

Trending news