Video : 'दबंग 3' के सेट से वायरल हुआ सलमान का डांस, नर्मदा नदी किनारे चल रहा है शूट
Advertisement
trendingNow1512899

Video : 'दबंग 3' के सेट से वायरल हुआ सलमान का डांस, नर्मदा नदी किनारे चल रहा है शूट

सोशल मीडिया पर 'दबंग 3' के टाइटल ट्रैक की शूटिंग का एक वीडियो लीक हो गया है. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : बॉलीवुड की हिट सीरीज दबंग की तीसरी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में शुरू हो गई है. फिल्म से सलमान खान का लुक पहले ही रिलीज कर दिया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर 'दबंग 3' के टाइटल ट्रैक की शूटिंग का एक वीडियो लीक हो गया है. नर्मदा किनारे चल रहे है इस शूट में सलमान खान फॉर्मल्स पहनकर और अपने चुलबुल पांडे अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. सलमान खान के इस स्टाइल को देखकर लग रहा है कि फिल्म का टाइटल गाना शूट किया जा रहा है. 

ट्विटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

वहीं इस वीडियो से पहले सलमान खान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपने फैंस के बीच दिख रहे हैं. सलमान खान ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नमस्ते, सलाम वालेकुम, हैलो और सभी फैंस और मध्यप्रदेश के महेश्वर के पुलिस वालों को बहुत बहुत धन्यवाद.' 

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जहां प्रभुदेवा कर रहे हैं, तो वहीं सलमान के भाई अरबाज खान इस फिल्म को प्रोड्यूस निर्माता कर रहे हैं. इस सीरीज की पहली फिल्म 'दबंग' 2010 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था जबकि 'दबंग 2' का निर्देशन अरबाज खान ने किया. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और माही गिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे हैं. 

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news