सोशल मीडिया पर छाई विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3', फैंस बोले: 'धांसू है बॉस'!
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कमांडो 3 (Commando 3)' आज (29 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखकर एक्शन लवर्स ने सोशल मीडिया पर बड़े ही डिफ्रेंट अंदाज में रिव्यू दिए हैं...
Trending Photos
)
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के एक्शन लवर्स के लिए विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म किसी बड़े तौहफे से कम नहीं होती. विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कमांडो 3 (Commando 3)' आज (29 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखकर एक्शन लवर्स ने सोशल मीडिया पर बड़े ही डिफ्रेंट अंदाज में रिव्यू दिए हैं.