विक्रम भट्ट ने बायोपिक फिल्मों को बताया भेड़चाल का नतीजा, बोले- 'ये भी जल्दी खत्म हो जाएगा'
Advertisement
trendingNow1509802

विक्रम भट्ट ने बायोपिक फिल्मों को बताया भेड़चाल का नतीजा, बोले- 'ये भी जल्दी खत्म हो जाएगा'

विक्रम भट्ट का कहना है कि अगर कुछ बायोपिक विफल हो जाती हैं तो यह चलन भी समाप्त हो जाएगा.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : फिल्मकार विक्रम भट्ट को लगता है कि हिंदी फिल्म जगत में बायोपिक का चलन भेड़चाल का नतीजा है और अगर कुछ बायोपिक विफल हो जाती हैं तो यह चलन भी समाप्त हो जाएगा. विक्रम यहां लेखिका अर्चना धुरंधर की 'द सोल चार्जर' शीर्षक वाली पुस्तक के विमोचन पर मीडिया के साथ बात कर रहे थे. बायोपिक बनाने के चलन पर उनके विचारों के बारे में पूछने पर विक्रम ने कहा, 'देखिए... जब आप बायोपिक बनाते हैं तब आपके पास पहले से बनी कहानी होती है. यह किसी और द्वारा लिखी गई या फिर लोगों की जानकारी में हो सकती है.' 

विक्रम ने कहा, 'कुछ कहानियां ऐसी हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते लेकिन फिर भी वे उन्हें देखते हैं. मैं पिछले 26,27 वर्षो से बॉलीवुड में फिल्मों का निर्देशन कर रहे हूं और उससे पहले मैं 10 वर्षों तक सहायक निर्देशक रहा था. अपने सफर में मैंने इस तरह की कई भेड़चाल देखी हैं और बायोपिक का चलन भेड़चाल का नतीजा है.'

विक्रम भट्ट ने कहा- 'आजकल सिर्फ बायोपिक फिल्में बन रही हैं'

 

विक्रम ने कहा, 'अगर एक बायोपिक सफल हो जाती है तो लोग बायोपिक बनाना शुरू कर देते हैं. अगर एक कॉमेडी फिल्म चलती है तो लोग कॉमेडी फिल्में बनाना शुरू कर देते हैं और अगर एक एक्शन फिल्म चलना शुरू हो जाती है तो लोग एक्शन फिल्में बनाना शुरू कर देते हैं. इसलिए यह एक चरण है और हमें देखना होगा कि यह कब तक चलता है. अगर तीन से चार फिल्में विफल साबित हो जाएंगी तो यह चलन भी समाप्त हो जाएगा.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news