रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर महिला को नहीं मिली एंट्री, वीडियो पर भड़क गईं Richa Chadha
Advertisement
trendingNow1992025

रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर महिला को नहीं मिली एंट्री, वीडियो पर भड़क गईं Richa Chadha

Richa Chadha on delhi restorant Viral Video: दिल्ली के रेस्तरां में महिला को साड़ी पहनकर जाने से रोका गया, इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस का खून खौल गया है. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: हमेशा से हमारी सोसाइटी में महिलाओं के पहनावे को लेकर कुछ अनकही शर्तें हैं. कई बार लोग किसी भी लड़के के कपड़ों पर तंज करते देखे जाते हैं. अब इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. बीते दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर नई बहस शुरू हो गई है. क्योंकि इस वीडियो में एक महिला को साड़ी में रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई है. इस वीडियो के सामने आने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने जमकर फटकार लगाई है. 

  1. साड़ी में महिला को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री
  2. महिला ने ट्विटर पर सुनाई आपबीती, शेयर किया वीडियो
  3. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने जताया गुस्सा, दिया रिएक्शन 

क्या है इस वीडियो में 

दरअसल, इस वीडियो में एक महिला दिल्ली के एक रेस्तरां में एक कर्मचारी से पूछ रही है कि क्या रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर जाने की अनुमति नहीं है. कर्मचारी जवाब देता है कि साड़ी को स्मार्ट कैजुअल के रूप में नहीं गिना जाता है, जबकि होटल केवल स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देता है. रेस्टोरेंट ने साड़ी पहनकर पहुंची महिला को प्रवेश से मना कर दिया. बता दें कि इस वीडियो में नजर आने वाली महिला का नाम अनीता है. इस पर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने रीट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जताई है. देखिए ऋचा का रिएक्शन...

ऋचा ने कहा- फांसीवाद  

ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये असभ्यता है- हमारे ट्रेडिशनल कपड़ों की बुराई करना, हमारी भाषा को नीचा दिखाना पोस्ट कोलोनाजेशन ट्रॉमा का सबूत है. इसकी वजह से फासिस्टवाद बढ़ता है और ये इस ट्रॉमा को और भी बड़ा कर देता है. साड़ी स्मार्ट है, आपकी पॉलिसी नहीं #SariNotSorry #Aquila'. ऋचा के इस पोस्ट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लोग उनकी बात से सहमत दिखाई दे रहे हैं. देखिए ये वीडियो...

क्या बोलीं महिला 

इस घटना के बारे में बात करते हुए अनीता ने कहा, 'हमने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए खेल गांव में एक्विला नाम के एक रेस्तरां में एक टेबल बुक किया था, लेकिन उन्होंने मुझे अंदर नहीं जाने दिया, क्योंकि मैंने एक साड़ी पहन रखी थी, जिसे वे एक स्मार्ट कैजुअल नहीं मानते.' इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी बेटी द्वारा उसकी मम्मी को अंदर जाने देने के फैसले का विरोध करने के बाद भी, रेस्तरां के कर्मचारियों ने कहा कि वे उन्हें ही अनुमति देंगे, उनकी मां को नहीं, क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी हुई है.

अनीता ने वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती 

वीडियो को शेयर करते हुए अनीता चौधरी ने लिखा है, 'अक्वीला रेस्तरां में साड़ी में जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि भारतीय साड़ी स्मार्ट वियर नहीं है. स्मार्ट वियर की परिभाषा क्या है मुझे बताएं. कृपया स्मार्ट वियर की परिभाषा बताएं, ताकि मैं साड़ी पहनना बंद कर दूं.'

इसे भी पढ़ें: Ananya Panday का Underwater VIDEO देख हो जाएंगे कायल, लोगों ने कहा- जलपरी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news