Sydney Sweeney: हाल ही में यूफोरियन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी ने अपनी निराशा जाहिर की है कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को ऊपर उठाने का दिखावा किया जाता है, लेकिन असल में उन्हें नीचा दिखाया जाता है. उन्होंने इस पर चिंता जताई कि अक्सर महिलाओं को सशक्त बनाने के बजाय उनके साथ भेदभाव होता है और उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता.
Trending Photos
Sydney Sweeney Claim On Womens In Hollywood: यूफोरिया की स्टार सिडनी स्वीनी ने वैनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में कहा कि हॉलीवुड में अक्सर ये दिखाया जाता है कि महिलाएं एक-दूसरे को सशक्त बनाती हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि कई बार बड़ी और सफल महिलाएं दूसरों की मदद करने की बजाय उन्हें नीचे गिराने का काम करती हैं. 27 साल की सिडनी ने बताया, 'दूसरी महिलाओं को महिलाओं का अपमान करते देखना बहुत दुखद है'.
उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री की कुछ कामयाब महिलाएं, जो खुद एक बड़े मुकाम पर हैं, लेकिन दूसरी नई और मेहनती लड़कियों की आलोचना करती हैं और उनको आगे बढ़ने से रोकती हैं. उन्होंने कहा कि ये सफल महिलाएं नई लड़कियों को अपने सपनों को पाने के लिए मेहनत करते देखती हैं, लेकिन फिर भी उनकी मदद करने के बजाय उनके काम को खराब बताने की कोशिश करती हैं. स्वीनी ने कहा कि 'महिलाओं का सशक्तिकरण' एक मशहूर मुहावरा जरूर है, लेकिन असल में ये सिर्फ एक दिखावा है.
हॉलीवुड में भी होता है महिलाओं के साथ भेदभाव
उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि असल में ऐसा कुछ नहीं हो रहा. ये सब बस बाहरी दिखावा है, जबकि लोग अंदर से कुछ और सोचते और कहते हैं. उन्होंने कहा, 'हमें बचपन से ये सिखाया गया है कि सिर्फ एक महिला ही सबसे ऊपर जा सकती है और वही पुरुष को हरा सकती है. इसी वजह से सबको लगता है कि उन्हें एक-दूसरे से लड़कर या उस एक महिला को नीचे गिरा कर अपनी जगह बनानी होगी'. एक्ट्रेस ने कहा कि वे अपने करियर में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी भी कई मुश्किलों का सामना कर रही हैं.
निर्माता कैरोल बॉम ने सिडनी की फिल्म का उड़ाया था मजाक
उन्होंने ये भी कहा, 'मैं बस अपना सबसे अच्छी कोशिश कर रही हूं, तो फिर मुझ पर ये हमले क्यों हो रहे हैं?'. हाल ही में हॉलीवुड निर्माता कैरोल बॉम ने सिडनी स्वीनी की आलोचना की थी, जिससे सिडनी स्वीनी और भी परेशान हो गईं. बॉम ने सिडनी स्वीनी की एक्टिंग और फिजिकल अपीयरेंस को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने स्वीनी और ग्लेन पॉवेल की फिल्म 'एनीवन बट यू' के बारे में बात करते हुए कहा थि कि ये फिल्म 'देखने लायक नहीं है', जो कि काफी आलोचना का कारण बनी. स्वीनी की टीम ने बॉम की इस टिप्पणी को 'शर्मनाक' बताया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.